इतिहास विभाग सहेजेगा पाक-चीन संग हुईं जंग के आंकड़े

नई दिल्ली। राजनाथ सिंह ने मंत्रालय की ओर से युद्ध और ऑपरेशन इतिहास के संग्रह, अवर्गीकरण और संकलन/प्रकाशन पर नीति को मंजूरी दे दी है।…

18c0f39b89af925823a0e652f1aa4f8d

नई दिल्ली। राजनाथ सिंह ने मंत्रालय की ओर से युद्ध और ऑपरेशन इतिहास के संग्रह, अवर्गीकरण और संकलन/प्रकाशन पर नीति को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय की ओर से जारी इस नीति में परिकल्पना की गई कि रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली संभी संस्थाएं रिकॉर्ड्स इतिहास विभाग को ट्रांसफर करेंगे।

इन रिकॉर्ड्स में वॉर डायरी, कार्यवाही के पत्र और परिचालन रिकॉर्ड किताबें शामिल होंगी। मंत्रालय की सभी संस्थाएं इन रिकॉर्ड्स को इतिहास विभाग को ट्रांसफर कर देंगी ताकि वो उचित तरीके से रखरखाव, अभिलेखीय और इतिहास लिखने के लिए इनका इस्तेमाल कर सके।