प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ये कार्यक्रम सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगा और पौने आठ बजे तक चलेगा। इस बार का आयोजन इतना बड़ा बताया जा रहा है कि इसे अब तक का सबसे विशाल योग आयोजन माना जा रहा है।सरकार और आयोजकों की मानें तो इस कार्यक्रम में तीन लाख से ज्यादा लोग एक साथ योग करेंगे। आयोजन की थीम रखी गई है एक धरती एक सेहत। विशाखापत्तनम के आरके बीच से लेकर भोगपुरम तक का इलाका इस कार्यक्रम के लिए तय किया गया है। इस पूरे रूट की लंबाई करीब छब्बीस किलोमीटर है। इसमें नौसेना के लोग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। नौसेना की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक ग्यारह हजार से ज्यादा नौसेना के जवान और उनके परिवार वाले इस आयोजन में भाग लेंगे।योग अभ्यास कुछ युद्धपोतों पर भी किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर काफी तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक कंट्रोल और बारिश जैसी किसी स्थिति से निपटने के लिए हर इंतजाम किया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पहले ही सतर्क रहने और किसी भी हालात में कार्यक्रम में कोई रुकावट न आने देने के निर्देश दे दिए हैं।योग दिवस से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने योग को लेकर एक जागरूकता अभियान भी चलाया जिसका नाम रखा गया योगांध्र। ये अभियान पूरे एक महीने चला जिसमें लोगों को योग के फायदों के बारे में बताया गया। सरकार की मंशा रही कि योग सिर्फ कुछ लोगों तक न सिमटे बल्कि हर घर तक पहुंचे। यही वजह है कि पूरे राज्य में करीब एक लाख जगहों पर योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने बताया है कि इस आयोजन में अब तक देश विदेश से दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सिर्फ विशाखापत्तनम में ही तीन लाख से ज्यादा लोग आरके बीच पर एक साथ योग करेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने एक लाख तीस हजार से ज्यादा जगहों की पहचान की है जहां योग कार्यक्रम चलेंगे।अगर मौसम ने साथ दिया तो ये आयोजन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना सकता है। जानकारी ये भी है कि इस खास मौके पर पच्चीस हजार से ज्यादा आदिवासी छात्र एक साथ सूर्य नमस्कार करेंगे और ये करीब एक सौ आठ मिनट तक चलेगा। मकसद है कि सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड कायम किया जाए।केंद्र सरकार राज्य सरकार सेना और तमाम स्थानीय एजेंसियां मिलकर इसे सफल बनाने में जुटी हैं। प्रधानमंत्री की मौजूदगी से इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
विशाखापत्तनम में ऐतिहासिक योग दिवस, पीएम मोदी नौसेना के साथ करेंगे योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ये कार्यक्रम सुबह साढ़े छह…
