लमगड़ा के छड़ौंजा में खुला हिलांस आउटलेट

लमगड़ा के छडौजा गांव में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, अल्मोड़ा के सहयोग से “हिलांस आउटलेट” खोला गया है।आउटलेट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री गंगा…

Screenshot 2025 1202 082751


लमगड़ा के छडौजा गांव में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना, अल्मोड़ा के सहयोग से "हिलांस आउटलेट" खोला गया है।


आउटलेट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री गंगा बिष्ट ने किया।
इस आउटलेट का संचालन गौरा देवी स्वायत्त सहकारिता के प्रकृतिमाई स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जायेगा। इसमें समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों - हबर्ल चाय, आंवला कैंडी, जूस, अचार, पहाड़ी दालें, मसाले, हबर्ल चाकलेट व हस्तशिल्प व हस्तनिर्मित उत्पादों को विक्रय किया जायेगा।


मुख्य अतिथि गंगा बिष्ट ने महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि समूह कि महिलाओं को इसी प्रकार नवाचार करते हुए उघमिता कि ओर बढ़ते रहना होगा जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा व आजिविका में वृद्धि होगी। व उन्होंने ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा ग्रामीण स्तर पर स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के प्रयासों को पलायन रोकने में एक सार्थक कदम बताया।


सहायक खंड विकास अधिकारी ने भी महिलाओं को संगठित होकर कार्य करने के लिए सराहा ।


समूह कि महिलाओं ने मुख्य अतिथि को शाॅल ओढाकर व जागेश्वर धाम प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया । इस कार्यक्रम में विकासखंड लमगड़ा से सहायक खंड विकास अधिकारी, विभिन्न विभागों से अतिथिगण, ग्रामोत्थान ब्लॉक टीम, एनआरएलएम टीम, ग्रामोत्थान परियोजना जिला कार्यालय से सहायक प्रबंधक (सेल्स व मूल्यांकन अनुश्रवण), समूह की महिलाओं एवं सहकारिता कार्मिक उपस्थित रहे।