तेज रफ्तार की टक्कर ने ली एक जान दो युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहें

रामनगर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. दो युवक जिंदगी…

1200 675 24215243 thumbnail 16x9 accident

रामनगर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. दो युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. ये हादसा रामनगर के गर्जिया मार्ग पर रिंगौड़ा के पास हुआ है. जहां दो बाइकों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से तीनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने कार्तिक उपाध्याय नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि सुहैल और रमेश बिष्ट का इलाज जारी है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के मुताबिक कार्तिक अपने दोस्तों सुहैल और एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर रामनगर आया था. दूसरी तरफ से चंपावत जिले का रहने वाला रमेश बिष्ट बाइक चला रहा था. जो ढिकुली के एक रिसोर्ट में काम करता है. रिंगौड़ा के पास दोनों बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई.

पुलिस ने मौके से दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है. हादसे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. एक पक्ष से तहरीर भी मिल चुकी है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है.

इस हादसे में जान गंवाने वाला कार्तिक उपाध्याय काशीपुर के विजयनगर का रहने वाला था. उसके साथ घायल हुआ सुहैल भी उसी इलाके का निवासी है. वहीं तीसरा युवक रमेश बिष्ट चंपावत जिले से ताल्लुक रखता है. ये हादसा फिर एक बार सवाल खड़ा करता है. क्या सड़क पर रफ्तार से बड़ी कोई लापरवाही हो सकती है.