देहरादून शहर से फिर एक दुखद खबर आई है। आज सुबह क्लेमेंटाउन इलाके में एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। इस टक्कर में चार नौजवानों की जान चली गई और एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया है। हादसा तब हुआ जब मारुति रिट्ज कार देहरादून की ओर आ रही थी और आशारोड़ी के पास सामने चल रहे सीमेंट से भरे ट्राले से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कार इतनी बुरी तरह फंसी थी कि लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। सभी घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस के ज़रिए दून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक घायल का इलाज अभी भी जारी है।
मरने वालों में अंकुश और पारस जो सोनीपत के पुरखास धीरन के रहने वाले थे, अंकित जो जींद जिले की जुलाना तहसील का था और नवीन जो रोहतक से था। इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल शख्स को अभी अस्पताल में भर्ती रखा गया है।
थाना क्लेमेंटाउन के प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि हादसे की जानकारी मृतकों और घायल के घरवालों को दे दी गई है। जैसे ही परिवार के लोग पहुंचेंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में ले लिया है और उसके ड्राइवर आफताब को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आफताब सहारनपुर के शेखपुरा का रहने वाला है।