Independence Day Sale Offers: 15 अगस्त को सस्ते में आईफोन, स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन फ्रिज आदि खरीदना चाहते हैं तो अब आपके लिए खुशी की खबर आ रही है क्योंकि भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर रिलायंस डिजिटल का डिजिटल इंडिया सेल शुरू हो गया है।ये सेल 17 अगस्त 2025 तक चलेगी।
इस सेल में आप 25% तक सेविंग्स (SBI बैंक कार्ड्स पर ₹15,000* तक 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और गिफ्ट वाउचर्स में 15%* शामिल है) का फायदा उठा सकते हैं।
इसके अलावा आप इस सेल में आकर्षक पेपर फाइनेंस ऑप्शन जिसमें एक फ्री EMI भी शामिल है और चुनिंदा एक्सेसरीज पर यूपीआई पेमेंट करने पर 5% का एक्स्ट्रा अनलिमिटेड डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
डिजिटल इंडिया सेल ग्राहकों के लिए सभी रिलायंस डिजिटल, MY Jio, जियो मार्ट डिजिटल स्टोर्स और ऑनलाइन www.reliancedigital.in पर उपलब्ध है. चलिए डालते हैं नजर किस पर मिल रही छूट।
Apple प्रोडक्ट्स
इस सेल में एप्पल आईफोन 13 की कीमत 39900 से शुरू हो रही है और Apple MacBook Air, ₹49,999 से शुरू है।
वॉशिंग मशीन्स
डिजिटल इंडिया सेल में स्मार्ट AI ऑल-इन-वन वॉशर ड्रायर वाले वाशिंग मशीन की कीमत 49,990 रुपये से शुरू है। साथ ही ₹8990 कीमत तक फ्री गिफ्ट भी मिलेगा।
पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज
पर्सनल ऑडियो, स्मार्ट वॉच, टेलीकॉम और आईटी एसेसरीज के लिए यूपीआई पेमेंट करने पर ऑफर सेल में 5% की अनलिमिटेड छूट भी पा सकते हैं।
रेफ्रिजरेटर्स और एसी
इस सेल में कोई भी साइड बाय साइड या डबल डोर रेफ्रिजरेटर पर 8,990 रुपये तक का गिफ्ट फ्री मिलेगा। वहीं, 1.5 टन 3 स्टार AC की कीमत सिर्फ ₹19,990 से शुरू हो रही है।
किचन एंड होम अप्लायंसेस
हम और किचन अप्लायंसेज पर भी ज्यादा खरीदे ज्यादा बचाए ऑफर चल रहा है। इसमें एक प्रोडक्ट खरीदने पर 5% की छूट मिलेगी जबकि दो प्रोडक्ट खरीदने पर 10% तक की डिस्काउंट दिया जा रहा है। और तीन प्रोडक्ट खरीदने पर 15% की भारी छूट मिलेगी।
