Hema Malini ने सौतन प्रकाश कौर को लेकर खोला दिल का राज, बताया क्यों नहीं किया कभी टॉर्चर

धर्मेंद्र की मौत को एक हफ्ता गुजर चुका है, लेकिन उनका जाना अब भी लोगों को भीतर तक दुखी कर रहा है। हिंदी सिनेमा के…

n69142809617646874351869c882a4beef3ed6b62026813a80eca1a6175ea153b4cbfd1af76bc5c310ad447

धर्मेंद्र की मौत को एक हफ्ता गुजर चुका है, लेकिन उनका जाना अब भी लोगों को भीतर तक दुखी कर रहा है। हिंदी सिनेमा के इस महान अभिनेता ने एक ऐसी विरासत छोड़ी है, जिसे भुला पाना आसान नहीं है। पंजाब के फगवाड़ा से निकलकर फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया और 1960 में फिल्मों में कदम रखा। इसी सफर के दौरान उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही, खासकर पहली पत्नी प्रकाश कौर और बाद में हेमा मालिनी के साथ उनके रिश्तों को लेकर।

धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की और उनके साथ चार बच्चे हुए। बाद में फिल्मों के दौरान हेमा मालिनी से उनकी नज़दीकियां बढ़ीं और आखिरकार 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इस रिश्ते पर अक्सर सवाल उठे, लेकिन हेमा मालिनी हमेशा कहती रहीं कि उन्होंने कभी भी धर्मेंद्र की पहली फैमिली में दखल नहीं दिया। वहीं प्रकाश कौर भी अपने बयान में धर्मेंद्र को अच्छा पिता बताती रही हैं।

धर्मेंद्र के रिश्तों की कहानी उतनी ही दिलचस्प रही, जितनी उनकी फिल्में। लेकिन इन सबके बीच एक बात हमेशा कायम रही—धर्मेंद्र को चाहने वालों का प्यार। आज उनकी यादें और उनका सफर करोड़ों दिलों में जस का तस बसा हुआ है।