अल्मोड़ा:: राजकीय संग्रहालय सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की उप शाखा ने हेलन केलर की जयंती मनाई गई।
इस मौके पर हेलन केलर के योगदान को याद किया गया। जबकि दृष्टि दिव्यांगों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
प्रतिभागियों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।
इस मौके पर हेलन केलर और डीके जोशी के चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में दृष्टि दिव्यांग नेहा आगरी और श्याम सुंदर लोहनी ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। दिवान सिंह, मनोज चौहान, अफराज अहमद, जाहिद खान, मंजू ढैला, संगीता, स्वाती तिवारी, हेम डालाकोटी ने शास्त्रीय संगीत, पहाड़ी गीत, चांचरी के अलावा हारमोनियम व हुड़के की थाप पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
डॉ. जेसी दुगार्पाल ने हेलन केलर के जीवन के बारे में बताया।साथ ही आंखों को सुरक्षित रखने का भी आह्वान किया। वहीं दृष्टिदिव्यांगों ने कार्यक्रम में पहुंचे मेयर अजय वर्मा को ज्ञापन सौंप माल रोड में निर्माणाधीन बहुदेशीय भवन में एक कक्ष उपलब्ध कराने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, सेवानिवृत्त कर्नल डॉ. उषा बोरा, हेम चंद्र जोशी, नीरज पंत, चंद्रमणी भट्ट, निखिल गोस्वामी, अरुण कुमार, बसंत आगरी, पूरन चंद्र जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, सीएल वर्मा, सुनयना मेहरा, बसंती गैड़ा, भावना लटवाल, दिवान सिंह रावत, पुष्पा कैड़ा आदि मौजूद थे।