उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शुक्रवार से चार दिनो का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जगह भारी बारिश के चलते भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से सड़क मार्गो के बंद रहने की आशंका है।
बीते गुरुवार को कुमाऊं क्षेत्र के कई पहाड़ी जिलों में भारी बारिश हुई है। अब शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। 20 अगस्त को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में कही-कही आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
21 अगस्त को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वही 22 अगस्त को पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में तीव्र बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना है। 23 अगस्त को कई जगहो पर भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 अगस्त से बारिश में कमी आने की संभावना है।

