नैनीताल की वादियों में मंगलवार को मौसम कुछ ऐसा बदला कि हर चेहरा खिल उठा। सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे थे, मानो किसी बदलाव की आहट दे रहे हों। दोपहर होते-होते वो आहट सच साबित हुई और करीब बारह बजे के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ गिरे ओलों ने न सिर्फ गर्मी को धो डाला, बल्कि शहर को भीगती हुई ठंडक की चादर में लपेट लिया।
एक ओर शहर के कुछ हिस्सों में सुबह की हल्की धूप ने झलक दिखाई, वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर धुंध और ठंडी हवाओं ने वातावरण को और भी मनभावन बना दिया। इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन ने सैलानियों के अनुभव को और भी खास बना दिया। झील के किनारे, माल रोड पर, और ऊंचाई वाली जगहों पर लोगों की भीड़ नजर आई जो इस मौसम का भरपूर लुत्फ उठा रही थी।
स्थानीय लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत से कम नहीं रही। पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार चढ़ रहा था और उमस ने जीना मुश्किल कर दिया था। लेकिन मंगलवार की बारिश ने वह तपिश जैसे धो डाली हो। व्यापारियों के चेहरों पर भी उम्मीद की चमक लौट आई है। उन्हें विश्वास है कि अब जब मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है, तो शहर में पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ेगी, जिससे बाजारों की रौनक भी लौटेगी।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में बारिश का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है। यानी नैनीताल आने वालों को कुछ दिन और इस ठंडक और रोमांच से भरपूर मौसम का आनंद मिलता रहेगा।
