30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी बारिश के साथ बिजली और तेज हवाओं का खतरा, अगले 48 घंटे सतर्क रहने की चेतावनी

चक्रवाती तूफान दित्वा अब भारत के तटों पर पहुंच गया है और पहले से प्रभावित श्रीलंका के बाद अब दक्षिणी राज्यों में भी अपने असर…

n69121517317645845183967e7ab06307e5ae0eb59ed9a692ee14fc370f7e0a33d6dd68f1afda849620493c

चक्रवाती तूफान दित्वा अब भारत के तटों पर पहुंच गया है और पहले से प्रभावित श्रीलंका के बाद अब दक्षिणी राज्यों में भी अपने असर दिखा रहा है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है और अगले दो दिन में और तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

आईएमडी के अनुसार दित्यवा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और अगले कुछ घंटों में यह उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के समानांतर उत्तर की ओर बढ़ सकता है। इससे 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है और तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 2 दिसंबर तक बहुत तेज बारिश हो सकती है। 1 दिसंबर को तेलंगाना में और 30 नवंबर को तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी है।

मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बिजली और तेज हवाओं के साथ तूफान आ सकता है। उत्तरी तमिलनाडु में हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है और दक्षिणी तमिलनाडु में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश में 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा चल सकती है। 2 से 4 दिसंबर के दौरान केरल और माहे में भी गरज और बारिश के साथ तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले दो दिन तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है और मध्य भारत में अगले दो दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।