अल्मोड़ा:: सल्ट के तया गांव में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है गांव में महेश चंद कांडपाल के आवासीय भवन को भारी नुकसान हुआ है।
कांडपाल ने बताया कि 2 सितंबर (बीते रोज) दिन में करीब 10 बजे बहुत तेज़ औऱ लगातार बारिश होने के कारण प्रधानमंत्री रोड -तया- बमोड़ा रोड में उनके मकान के ऊपर साइड पलम दीवाल के पत्थर और मलवा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया । इस घटना में मकान का सारा समान जैसे टीवी, बेड, अलमारी, कुर्सी और अन्य सामान मालवे में दब गया मकान को भी नुकसान पहुँचा गै मकान की दीवाल, पीलर, चौखट, दरवाजे,खिड़की तक दब गए हैं।
उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से तत्काल मदद की गुहार लगाई है।
