दिल दहला देने वाला हादसा: लालकिले ब्लास्ट में घायल हुआ उत्तराखंड का युवक, शादी की शॉपिंग करने गया था दिल्ली

दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस धमाके में अब तक 9 लोगों…

n6885870461762844483905a75b948ab4495506a56a530e5b23c0bf47df1944fb68c075b977bc864d348eb5

दिल्ली के लालकिले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एफएसएल की टीम और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।

इसी बीच खबर मिली है कि इस विस्फोट में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी हर्षिल सेतिया (28) भी घायल हुए हैं। बताया गया है कि हर्षिल अपनी शादी की तैयारियों के सिलसिले में अपने परिवार के साथ दिल्ली आए थे। उनके पिता संजीव सेतिया ने बताया कि हर्षिल की शादी फरवरी में तय है। वह अपनी मां, छोटे भाई और मंगेतर के साथ खरीदारी के लिए दिल्ली गया था। हादसे के वक्त उनकी कार लालकिले के पास से गुजर रही थी, तभी जोरदार धमाका हुआ। कार का शीशा खुला होने के कारण कांच के टुकड़े हर्षिल को लगे और वह घायल हो गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। परिजनों के मुताबिक हर्षिल की हालत अब स्थिर है और डॉक्टरों ने जल्द ही डिस्चार्ज देने की बात कही है।

परिवार ने लोगों से अपील की है कि जब तक जांच एजेंसियां अपनी रिपोर्ट न दे दें, तब तक किसी भी तरह की अटकलों या अफवाहों से बचा जाए। इस बीच दिल्ली पुलिस ने मामले में यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच टीमें धमाके के हर पहलू की पड़ताल कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि आखिर इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद लालकिले जैसे ऐतिहासिक इलाके में इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई।