रुद्रप्रयाग में दिल दहला देने वाला हादसा: यात्रियों से भरी बस अलकनंदा में गिरी, एक की मौत, कई लापता

रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई है।…

n6700229411750916326012bb4b92580f7207ce99d68e750a6c6b2bc060139bff87812e66bdf25144b9eb78

रुद्रप्रयाग जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई है। बस में करीब अट्ठारह से बीस लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि बस पहाड़ से लुढ़कती हुई सीधी नदी में जा समाई है।

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कुछ लोग बस से उछलकर बाहर गिर गए थे। चार से पांच लोग पहाड़ों पर अटक गए हैं जिन्हें तलाशा जा रहा है। बारिश के कारण नदी का बहाव बहुत तेज है जिससे रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

अब तक आठ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए हैं।

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया है कि बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी है। उन्होंने कहा कि अब तक की जानकारी के अनुसार बस में अठारह लोग सवार थे और रेस्क्यू लगातार चल रहा है। नदी में बहाव तेज होने के कारण यात्रियों के बहने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है और पूरा प्रशासन मौके पर जुटा हुआ है।