जसपुर के मुंडवाखेड़ा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की भनक लगी उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में पड़ी महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में शिकायत दी। बताया कि करीब ग्यारह साल पहले बेटी की शादी इसी गांव के युवक से हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद से ही बेटी को मारने पीटने की शिकायतें मिलने लगी थीं। कई बार समझाया भी लेकिन उसका रवैया नहीं बदला। अब हालात इतने बिगड़ गए कि उसने जान ही ले ली। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की।
पुलिस की टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हलवाई का काम करता है जबकि उसकी पत्नी एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करती थी। उसे शक था कि फैक्ट्री में उसकी पत्नी का किसी और से ताल्लुक है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान पहले उसने कुकर से पत्नी के सिर पर वार किया और फिर एक तेज धार वाले हथियार से गला काट दिया।
हत्या के बाद आरोपी घर से भाग गया था। सुबह जब मोहल्ले वालों ने घर के अंदर लाश देखी तो पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके से खून से सना हथियार और कुकर भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
