साली से निकाह कर बीवी को दे दिया तीन तलाक, महिला की शिकायत पर पति समेत चार पर केस

रुड़की से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं महिला का कहना है…

1200 675 24683082 thumbnail 16x9 pic np

रुड़की से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं महिला का कहना है कि उसके शौहर ने पहले उसे चार साल तक साथ रखा और फिर अपनी ही साली से निकाह कर लिया इतना ही नहीं बल्कि उसे तीन तलाक भी दे दिया

मामला हरिद्वार जिले के मंगलौर इलाके का है जहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले एक युवक से मुस्लिम रीति रिवाज के तहत हुई थी महिला का कहना है कि उसका शौहर मंगलौर की गुड़ मंडी में काम करता था और शादी के बाद वह उसी के साथ गांव में रहने लगी थी महिला ने बताया कि शादी के बाद उसने तीन बच्चों को जन्म दिया लेकिन कुछ समय बाद उसके पति का व्यवहार बदलने लगा

महिला का आरोप है कि उसके पति का उसकी सगी बहन से दो साल से संबंध चल रहा था जब इसका विरोध किया तो उसे मारने पीटने लगा खर्चा देना भी बंद कर दिया महिला ने कहा कि उसका पति अपनी साली से निकाह कर चुका है और अब उसे बोझ समझने लगा है

महिला का आरोप है कि बीती पच्चीस मार्च को उसका शौहर घर आया और उसे तीन तलाक देकर चला गया महिला ने यह भी बताया कि उसके साथ हुई इस साजिश में सास ससुर और ननद भी शामिल हैं महिला जब शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई

थक हारकर महिला ने एसएसपी से गुहार लगाई जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने