दोपहर में जारी होगा HBSE 10th रिजल्ट

पंचकूला। हरियाणा (BSEH) आज यानी कि शुक्रवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। दसवीं कक्षा का रिजल्ट दोपहर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।…

91650395282786a169f043c9839215f6
पंचकूला। हरियाणा (BSEH) आज यानी कि शुक्रवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। दसवीं कक्षा का रिजल्ट दोपहर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के जरिए पास किया जाएगा। इससे पहले सूबे में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल एवं 22 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन उस वक्त इनको स्थगित कर दिया था और बाद में रद्द कर दिया गया था।
दसवीं कक्षा के 3 लाख से अधिक छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। इससे पहले सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कहना था कि दसवीं का रिजल्ट 15 जून तक घोषित किया जाएगा। लेकिन अब दसवीं का रिजल्ट शुक्रवार 11 जून को जारी होने वाला है।