डोडा में हुए हादसे में हरियाणा का जवान मोहित हुआ शहीद, पिता है किसान, एक साल पहले हुई थी शादी

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेवा की गाड़ी 400 फीट गहराई में गिर गई जिससे 10 जवानों की मौत हो गई जबकि…

n6980621261769160306268b3cd9ce874296710f908706e2cc74853bb688fb35b8eef28bce2b24a29c86866

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेवा की गाड़ी 400 फीट गहराई में गिर गई जिससे 10 जवानों की मौत हो गई जबकि 11 एयरलिफ्ट किए गए जवानो को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किए गये। शहीद हुए जवानों में हरियाणा के झज्जर जिले के मोहित की उम्र 25 साल है। हादसे की सूचना गांव में गुरुवार की देर शाम परिजनों को मिली।


सूचना मिलने के बाद से ही मोहित के पैतृक गांव गिजाड़ोध में मातम छा गया। परिवार के मुताबिक, मोहित 5 साल पहले आर्मी में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। करीब एक साल पहले ही मोहित की शादी हुई थी।

मोहित की पार्थिव देह आज करीब 2 बजे गांव पहुंचने की सूचना मिली है। सेना द्वारा जवान का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रशासन की ओर से भी देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले जवान मोहित को अंतिम विदाई देंगे।


नवंबर में शादी की सालगिरह मनाने मोहित घर आया था। बताया जा रहा है कि करीब 5 साल पहले मोहित सेवा में भर्ती हुए थे और नवंबर 2024 में उनकी शादी हो गई थी। नवंबर 2025 में वह 10- 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे।

फिलहाल मोहित का कोई बच्चा नहीं है उनके पिता गांव में ही खेती बाड़ी करते हैं उनका एक भाई गाड़ी चलाकर गुजर बसर करता है।

Leave a Reply