रानीखेत। नगर के स्वतंत्रता संगाम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय पीजी कालेज में शनिवार को छात्रसंघ के तीन पदो के चुनाव हेतु हुए मतदान में हर्षित रौतेला अध्यक्ष, संध्या रावत छात्रा उपाध्यक्ष व गौरव तिवारी सचिव पद पर विजयी हुए।
वहीं छात्र उपाध्यक्ष, संयुक्तसचिव, सांस्कृतिक सचिव व विवि प्रतिनिधि निविर्रोध चुने गए। जबकी कोषाध्यक्ष का पद नामांकन निरस्त होने के कारण तथा कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में कोई भी नामांकन न होने के कारण रिक्त रहे। मतदान के बाद मतगणना उपरान्त प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पाण्डे ने परिणामों की घोषणा कर विजेताओं को शपथ दिलायी।
शनिवार को छात्रसंघ के अध्यक्ष पद में हुए चुनाव में हर्षित रौतेला ने 759 मत प्राप्त कर एक तरफा जीत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी गीतिका को 636 मतों के अन्तर से पराजित किया। गीतिका को 123 मत मिले। छात्रा उपाध्यक्ष में संध्या रावत ने 460 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी गीतान्जली जोशी को कडे़ मुकाबले में 62 मतों से पराजित किया, गीतान्जली को 398 मत मिले। वही सचिव पद पर गौरव तिवारी ने 599 मत प्राप्त कर उदिता किरौला को 318 मतों से पराजित किया, उदिता को 281 मत मिले।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव में क्रमशः 5, 27 व 25 मत नोटा को मिले तथा 1, 3 व 3 मत रद्द हुए। कालेज में अध्ययनरत 1525 छात्र छात्राओं में से मात्र 888 ने अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात मतगणना उपरांत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.पुष्पेश पाण्डे ने परिणाम घोषित कर विजेता पदाधिकारियों को एक सादे समारोह में शपथ दिलायी। छात्र संघ प्रभारी डा. बी बी भट्ट ने नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को बधाई देते हुए निर्वाचन कार्य शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग व महाविद्यालय छात्र-छात्राओं, सहित सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर तहसीलदार दीपिका आर्या, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हसबंस सिंह, सीओ रानीखेत, प्रभारी निरीक्षक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बाक्स
निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी
छात्र उपाध्यक्ष पारस खत्री, सं.सचिव प्रियांशु चंद्र, विवि प्रतिनिधि हीना आर्या व सांस्कृतिक सचिव कमल कुमार बने।
