करवा चौथ से पहले नई गर्लफ्रेंड के साथ दिखे हार्दिक पंड्या, एयरपोर्ट पर माहिका शर्मा संग नजर आते ही मचा हड़कंप

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। करवा चौथ से ठीक पहले उनका एक वीडियो…

n6845013751760079939928e8a4d695a3d9fb7dffc9ed7ad62bb727c99c31e3e552f7454d5395e7c609dbe4

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। करवा चौथ से ठीक पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे नई गर्लफ्रेंड मॉडल माहिका शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार सुबह हार्दिक अपनी पीली लैम्बोर्गिनी उरुस एसई में एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ माहिका शर्मा भी थीं। जैसे ही दोनों एयरपोर्ट पहुंचे वहां मौजूद लोगों ने इस जोड़ी को पहचान लिया। हार्दिक ने हमेशा की तरह माहिका को मीडिया की भीड़ से बचाते हुए टर्मिनल की ओर बढ़ाया। इस दौरान उनकी केमिस्ट्री देखकर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई।

भले ही दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन एयरपोर्ट पर उनकी जोड़ी ने सब कुछ साफ कर दिया। यह पहली बार है जब हार्दिक किसी गर्लफ्रेंड के साथ खुलेआम नजर आए हैं। नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चुप्पी साध रखी थी।

माहिका शर्मा और हार्दिक के रिश्ते की चर्चा कुछ समय पहले तब शुरू हुई थी जब माहिका ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की थी जिसमें पीछे एक पुरुष की परछाई दिखाई दे रही थी। इसके बाद जर्सी नंबर 33 वाली पोस्ट और दोनों के एक जैसे बाथरोब पहने फोटो ने इन अटकलों को और हवा दे दी थी।

दिल्ली की रहने वाली मॉडल माहिका शर्मा की अनुमानित नेटवर्थ करीब तीन करोड़ रुपये बताई जाती है। नताशा से तलाक की खबरों के बाद हार्दिक का नाम पहले ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ा था। अब माहिका के साथ उनका यह नया रिश्ता खुलकर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी की चर्चा है।