ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में हुआ अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल वितरण

हवालबाग:: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी में आज अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं अभिभावकों की सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल समीर खरे ने…

Screenshot 2025 1115 191531



हवालबाग:: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी में आज अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं अभिभावकों की सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल समीर खरे ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख हिमानी कुंडू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुति से हुआ। प्रथम आगमन पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कुंडू का शाँल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। साथ ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भारत भूषण का भी सम्मान किया गया।

प्रधानाचार्य अशोक पंत ने विद्यालय की पृष्ठभूमि, उपलब्धियों तथा विद्यालय को सहयोग प्रदान कर रहे संस्थानों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। परीक्षाफल में राधिका जोशी, शिवांग बिष्ट और शुभांगी ने विभिन्न स्तरों पर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए।

मुख्य अतिथि हिमानी कुंडू ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय व अभिभावकों की सराहना की और विद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्षीय संबोधन में कर्नल समीर खरे ने बच्चों को मोबाइल का सीमित उपयोग करने की सलाह दी तथा अभिभावकों से बच्चों के शैक्षिक उत्थान हेतु निरंतर सहयोग की अपील की। उन्होंने बच्चों की अंग्रेज़ी दक्षता बढ़ाने हेतु स्किल कक्षाएं अपने स्तर से शुरू करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में अभिभावक संघ से पूरन मेहता, संरक्षक पूरन सिंह नेगी, जगदीश सिंह, मनोज कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक—हेम सती, पीयूष धोनी, रजत मेहता, रश्मि पंत, गीता नेगी, ममता जोशी, गीता मुस्यूनी, विमला मेहता, लता नेगी, अंजलि आर्या, भगवती देवी—उपस्थित रहे।
अंत में प्रधानाचार्य अशोक पंत ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।