रुद्रपुर के कौशल्या फेस टू में मंगलवार को बंद कमरे में एक शिक्षिका की अध जली लाश मिली जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आई और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी एकत्र किए। महिला ने यहां 8 साल पहले मकान बनाया था।
बताया जा रहा है कि महिला करीब 15 साल से यूपी निवासी एक केयर टेकर के साथ रह रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। महिला मूल रूप से अल्मोड़ा की निवासी है। 53 वर्षीय सुषमा पंत किच्छा के सिरौलीकला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका थी।
रुद्रपुर के कौशल्या फेस-2 गली नंबर थ्री ए-35 में रहती थीं। पड़ोसियों के मुताबिक, करीब आठ साल पहले उन्होंने सर्विस लोन लेकर अपने पिता के नाम पर मकान बनाया था।
जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ यूपी निवासी अजय मिश्रा शिक्षिका के साथ रह रहा था। पुलिस ने बताया कि अजय मिश्रा एक ढाबा चलाता है। मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे वह घर का मुख्य दरवाजा बंद करके कहीं चला गया। सुबह करीब 11:30 बजे जब वह लौटा तो उसने शव को जला हुआ देखा।
इसके बाद उसने शोर मचाया और पड़ोसी और अन्य सोसाइटीज के लोग भी वहां पहुंच गए। इसके पास सोसाइटीज के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई नवीन जोशी, एएसआई मोहन जोशी और फॉरेंसिक टीम प्रभारी सत्य प्रकाश पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
मौके का मुआयना करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, शव करीब 70 फीसदी जला हुआ था। वहीं सोसायटी के लोगों का आरोप था कि केयरटेकर आए दिन सुषमा के साथ मारपीट कर उत्पीड़न करता था। उन्होंने हत्या की भी आशंका जताई है। महिला का शव संदिग्ध हालत में जला मिला है। महिला केयरटेकर के साथ रहती थी।
शव मोर्चरी भेजा गया है। परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। केयरटेकर से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
