मानसून की पहली बारिश जहां शहर में राहत लेकर आई, वहीं एक परिवार के लिए कहर बनकर टूटी। मंगलवार सुबह हल्द्वानी में तेज बारिश के बीच एक कार नहर में जा गिरी, जिसमें सवार सात लोगों में से चार की मौत हो गई। इस हादसे में चार दिन के एक मासूम की भी जान चली गई, जिसे परिवार अस्पताल से घर लेकर लौट रहा था।
यह घटना सुबह करीब सात बजे रामपुर रोड के पास हुई, जहां मंडी बाइपास से जुड़ने वाले लिंक रोड पर फायर स्टेशन के पीछे बहने वाली नहर में एक कार फिसलन के चलते गिर गई। कार में सवार लोग किच्छा के बरा गांव के रहने वाले थे और सुशीला तिवारी अस्पताल से नवजात को डिस्चार्ज कराकर अपने गांव लौट रहे थे।
बताया गया कि राज पैलेस के पास जैसे ही कार पहुंची, भारी बारिश के चलते सड़क पर जमा पानी और फिसलन के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और पूरी कार सीधे नहर में जा समाई। उस वक्त नहर में पानी का बहाव तेज था और कार पूरी तरह पानी में डूब गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रशासन और लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, लेकिन कार बुरी तरह फंस चुकी थी और उसमें सवार लोग अंदर फंसे हुए थे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि जब तक कार से सभी को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक तीन लोगों की सांसें थम चुकी थीं। वहीं नवजात ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में जिनकी जान गई, उनमें 34 साल की नीतू, 51 साल की कमला देवी, 32 साल का राकेश और चार दिन का मासूम शामिल है।
वहीं इस हादसे में नवजात की मां निर्मला की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। इसके अलावा 39 साल का रमेश और कार चालक श्यामलाल भी घायल हैं।
एक ही परिवार की जिंदगी का ये सबसे दुखद दिन साबित हुआ, जब घर लौटते वक्त अस्पताल से एक नवजात को लेकर निकले लोग अपनों की लाशें लेकर लौटे। बारिश, फिसलन और तेज बहाव मिलकर एक ऐसी त्रासदी बन गए, जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया।