हल्द्वानी में महिला को कीड़े वाला आटा मिलने से हड़कंप, कमिश्नर ने तत्काल जांच शुरू कराई

हल्द्वानी में एक महिला द्वारा खराब आटा बेचे जाने की शिकायत के बाद पूरा मामला गंभीर हो गया है। महिला का कहना है कि उसने…

haldwani woman finds insect infested flour prompts immediate investigation


हल्द्वानी में एक महिला द्वारा खराब आटा बेचे जाने की शिकायत के बाद पूरा मामला गंभीर हो गया है। महिला का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले नैनीताल रोड पर स्थित एक दुकान से आटा खरीदा था , उसे यह भरोसा दिलाया गया था कि यहां चक्की से पिसा हुआ ताज़ा आटा मिलता है , इसी भरोसे वह आटा घर ले गई।

घर पहुंचकर उसी आटे से रोटी बनाई और खुद भी खाई और पति को भी खिलाई , लेकिन रोटियां खाने के तुरंत बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई और लगातार पेट दर्द होने लगा। तबीयत खराब होने पर दोनों ने कई दिन सिर्फ खिचड़ी खाकर ही काम चलाया। कुछ दिन बाद जब महिला ने वही आटा फिर छाना तो उसमें घुन और कीड़े बड़ी संख्या में निकले , जिसे देखकर वह घबरा गई।


इसके बाद महिला ने मामले को हल्के में नहीं लिया और सीधे उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कर दी। फिर 18 नवंबर को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में वह आटे का सैंपल लेकर पहुंच गई। महिला ने पूरा मामला कमिश्नर के सामने रखा और कीड़े मिला आटा दिखाया। मामले की गंभीरता देखते हुए कमिश्नर ने तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाया और मौके पर ही सैंपल लेने के निर्देश दिए।

अधिकारी ने आटे के नमूने भरे ताकि इसकी पूरी जांच हो सके और कानून के तहत कार्रवाई की जा सके।
इस दौरान राशन दुकान के मालिक ने सफाई देते हुए कमिश्नर को बताया कि उनकी चक्की खराब है और वह बाहर की कंपनी का पिसा हुआ आटा बेच रहे हैं। लेकिन कमिश्नर ने इसकी बात पर भरोसा नहीं किया और खाद्य विभाग को सख्त हिदायत दी कि दुकान से दोबारा सैंपल लिए जाएं , आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जाएं और पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। कमिश्नर ने साफ कर दिया कि किसी की सेहत के साथ खिलवाड़ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।