अल्मोड़ा: धौलादेवी के नैलपड़ में बच्चे को उठा ले गया गुलदार, हड़कंप

Almora: Guldar took away the child in nailpad of Dhouladevi, stir अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2022- भनोली तहसील क्षेत्र के नैलपड़ के तोक क्वैराली गांव में…

Almora: Guldar took away the child in nailpad of Dhouladevi, stir

अल्मोड़ा, 24 नवंबर 2022- भनोली तहसील क्षेत्र के नैलपड़ के तोक क्वैराली गांव में गुलदार ने किया बच्चे पर हमला कर दिया है।

इस घटना में गुलदार बच्चे को उठाकर ले गया।ग्रामीण दहशत में हैं, घटना कनारीछीना रेंज के नैलपड़ क्वैराली गांव की है, प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है। बच्चा घर के पास खेल रहा था।
विधायक मोहन सिंह मेहरा भी घटना स्थल को रवाना हो गये हैं।

वन विभाग‌ कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं।बच्चे का नाम आरव है और क्षत-विक्षत शव गांव की 50 मीटर की दूरी पर मिला है। पता लगा है कि वह टीवी देखने के लिए दूसरे कमरे में जा रहा था कि तभी घात लगा कर बैठे गुलदार ने बच्चे को आंगन से उठा लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।