उत्तराखंड की वादियों में सुकून तलाशती नजर आईं गुजराती फिल्म अभिनेत्री खुशी शाह। सोमवार को वह कुमाऊं के मशहूर पर्यटन स्थल रामनगर पहुंचीं, जहां उन्होंने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फोटो सफारी जोन में जंगल सफारी का मज़ा लिया। जंगल की हरियाली, शांत वातावरण और वन्यजीवों को करीब से देखने के बाद खुशी शाह ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा।
खुशी शाह ने बताया कि यह उनका उत्तराखंड का पहला दौरा है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़, जंगल और मौसम किसी फिल्म की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां की नेचुरल ब्यूटी इतनी मनमोहक है कि इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
गुजराती फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री खुशी शाह ने कहा कि उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन उत्तराखंड की वादियों में जो सुकून मिला, वह किसी भी शूटिंग लोकेशन पर महसूस नहीं हुआ। उन्होंने राज्य के पर्यटन ढांचे की भी सराहना की और कहा कि यहां के रिजॉर्ट और सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं, जिससे यह जगह फिल्म यूनिट्स के लिए बेहद उपयुक्त बन जाती है।
अभिनेत्री ने कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माण को और बढ़ावा दे, तो यह राज्य जल्दी ही फिल्म शूटिंग का केंद्र बन सकता है। उन्होंने बताया कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस की एक नई फिल्म की शूटिंग के लिए जल्द ही उत्तराखंड लौटने की योजना बना रही हैं।
रामनगर की जंगल सफारी पूरी करने के बाद खुशी शाह नैनीताल के लिए रवाना हो गईं, जहां वह झीलों और पहाड़ियों की सुंदरता का आनंद लेंगी। स्थानीय पर्यटन कारोबारियों ने खुशी शाह के आगमन को राज्य के पर्यटन के लिए शुभ संकेत बताया। उनका मानना है कि जब ऐसे फिल्म कलाकार उत्तराखंड आते हैं, तो इससे राज्य के पर्यटन को नई पहचान मिलती है और युवाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के नए रास्ते खुलते हैं।
