एक सप्ताह में भी नहीं खुल पाया गोविंदपुर गोलूछीना मार्ग

अल्मोड़ा:: गोविंदपुर से गोलूछीना मार्ग एक सप्ताह से बन्द है।लोनिवि की यह सड़क बारिश के बाद मलवा आने से बंद है, वहीं कीचड़ के चलते…


अल्मोड़ा:: गोविंदपुर से गोलूछीना मार्ग एक सप्ताह से बन्द है।
लोनिवि की यह सड़क बारिश के बाद मलवा आने से बंद है, वहीं कीचड़ के चलते ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले इस मार्ग का उपयोग करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


लोगों का कहना है कि मार्ग एक हफ्ते से बंद है, लोनिवि के अन्तर्गत यह सड़क आती है परन्तु कोई सुधलेवा नहीं है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क को खोलने की मांग की है। यह भी बताया कि कई वाहन यहां फसे हैं और मार्ग के खुलने का इन्तजार कर रहे हैं।