कमबैक की तैयारी में गोविंदा? हीरो नंबर 1 का नया अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

गोविंदा का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लेकिन बीते कुछ वक्त से वह फिल्मों से दूर हैं और उनका…

1200 675 24426310 thumbnail 16x9 p1

गोविंदा का नाम सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। लेकिन बीते कुछ वक्त से वह फिल्मों से दूर हैं और उनका करियर भी ढलान पर ही दिखा है। पिछली हिट फिल्म ‘पार्टनर’ के बाद जैसे मानो उनके सितारे गर्दिश में चले गए। ‘रंगीला राजा’ जो साल 2019 में आई थी, वह भी किसी को याद नहीं। फिल्म कब आई, कब चली गई, किसी को पता नहीं चला।

अब गोविंदा फिर से चर्चा में हैं। वजह है उनका नया लुक, जो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। वह इस लुक में सूट पहनकर कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। हल्की मूंछों के साथ उनका यह अंदाज उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है।

61 साल के गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और कुछ तस्वीरें डाली हैं। पोस्ट में उन्होंने सिर्फ इतना लिखा है– हीरो नंबर 1। फैंस ने उनके इस अंदाज को देख जमकर तारीफ की है। कोई कह रहा है कि फिल्म आने वाली है, तो कोई उन्हें तुरंत कमबैक करने की सलाह दे रहा है।

एक फैन ने लिखा– सर, अब तो वापस आ जाइए। आपकी एक्टिंग और स्टाइल की आज भी कोई बराबरी नहीं कर सकता। एक और यूजर ने लिखा– यह लुक देखकर लग रहा है कि कोई फिल्म जरूर आ रही है। वहीं किसी ने कहा– ‘नसीब 2’ का पोस्टर लगता है।

कुछ लोगों ने तो उनके वीडियो पर रेड हार्ट का तांता लगा दिया है। यानी फैंस अब भी उन्हें उसी अंदाज में देखना चाहते हैं जैसे उन्होंने पहले परदे पर किया था।

फिलहाल गोविंदा टीवी रियलिटी शोज में जज बनकर दिखते हैं। लेकिन उनके इस नए लुक से साफ है कि कुछ न कुछ पक रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हीरो नंबर 1 दोबारा परदे पर उसी जोश के साथ लौटते हैं या फिर यह सिर्फ एक लुक भर है।