सरकार ने ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web इस्तेमाल करने से किया बचने का आग्रह

नई दिल्ली। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से ऑफिस के लैपटॉप और…

n67662216917551520160510c36ca987553e094206d60a117ae15c0a9ea0b254cfe963111ecc3e76fa34c2e

नई दिल्ली। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से ऑफिस के लैपटॉप और कंप्यूटर पर WhatsApp Web इस्तेमाल करने से बचने का आग्रह किया है। सरकार ने चेतावनी दी है कि ऑफिस के लैपटॉप पर पर्सनल चैट और फाइल एक्सेस करना सुविधाजनक तो है, लेकिन इससे आपकी निजी जानकारी कंपनी की नजरों के सामने आ सकती है।

एडवाइजरी में बताया गया है कि WhatsApp Web इस्तेमाल करने से लैपटॉप का एडमिनिस्ट्रेटर और आईटी टीम आपकी निजी बातचीत और फाइलों तक आसानी से पहुँच बना सकते हैं। इसके पीछे कई तरीके हो सकते हैं, जैसे मैलवेयर, स्क्रीन-मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर या ब्राउज़र हाईजैकिंग। सरकार ने यह चेतावनी कार्यस्थल पर बढ़ती साइबर सुरक्षा चिंताओं के बीच जारी की है।

सूचना सुरक्षा जागरूकता टीम ने कहा है कि कई संगठन अब WhatsApp Web को संभावित सुरक्षा जोखिम मानते हैं क्योंकि यह मैलवेयर और फ़िशिंग हमलों का रास्ता बन सकता है और पूरे नेटवर्क को खतरे में डाल सकता है। साथ ही, ऑफिस वाई-फाई का इस्तेमाल करने पर कंपनियों को कर्मचारियों के फोन तक पहुँच मिल सकती है, जिससे निजी डेटा खतरे में पड़ सकता है।

सरकार ने जरूरी सावधानियों की भी सलाह दी है। WhatsApp Web इस्तेमाल करने के बाद हमेशा लॉग आउट करें और अज्ञात व्यक्तियों के लिंक या अटैचमेंट खोलते समय सतर्क रहें।