Sarkari Naukri: नॉन टीचिंग के पदों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 78000 सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही युवाओं के लिए नेशनल काउंसलिंग आफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन…

n6940498341766391331415e69980adc05e0d228e50d899349e1eed86a46282b56834e3a67cea73a642a4d4

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही युवाओं के लिए नेशनल काउंसलिंग आफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। शिक्षक और योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 21 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी 2026 तक खुली है।


NCERT ने 17 दिसंबर 2025 को नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया। ऑफिशियल नोटिस (विज्ञापन संख्या 01/2025/नॉन-एकेडमिक) के तहत विभिन्न लेवल के नॉन-एकेडमिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लेवल 2 से 12 तक कुल 173 पद भरे जाएंगे


लेवल 2-5 138
लेवल 6-8 26
लेवल 10-12 9
कुल 173
कैसे करें आवेदन?
NCERT के ऑफिशियल पोर्टल www.ncert.nic.in पर जाएं।
वैकेंसी सेक्शन पर क्लिक करें।


एडवरटाइजमेंट नंबर 01/2025/नॉन-एकेडमिक के तहत NCERT नॉन-टीचिंग अप्लाई ऑनलाइन लिंक चुनें।


रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं।
फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अनुभव भरें।
फोटोग्राफ, सिग्नेचर और अन्य जरूरी सर्टिफिकेट अपलोड करें।


अगर लागू हो, तो ऑनलाइन फीस जमा करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।


योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन से लेकर पोस्टग्रेजुएशन तक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेवल के अनुसार न्यूनतम योग्यता को ध्यान में रखना होगा।


चयन प्रक्रिया
NCERT में भर्ती डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के माध्यम से होगी। उम्मीदवारों का चयन ओपन कम्पटीटिव एग्जाम, स्किल टेस्ट और/या इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जहां भी आवश्यक हो।


सैलरी और भत्ते
NCERT नॉन-टीचिंग पदों पर सैलरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) पे मैट्रिक्स के अनुसार तय होती है।


लेवल बेसिक सैलरी (रुपये)
लेवल 2 19,900
लेवल 12 78,800


सैलरी के अलावा उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता (TA) भी मिलेगा।

Leave a Reply