उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, 57 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, आवेदन 10 दिसंबर से
देहरादून: उत्तराखंड में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का अवसर खुल गया है। राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने कुल 57 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर रखी गई है, जिसमें युवाओं को करीब 20 दिन का समय मिलेगा।
इन पदों के लिए आयोग जल्द ही लिखित परीक्षा भी आयोजित करेगा। भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर तकनीकी सहायक, कंप्यूटर प्रोग्रामर, फोटोग्राफर, फोटोकॉपी मशीन ऑपरेटर, पर्यटन अधिकारी, मनोवैज्ञानिक, प्रशिक्षक और अनुदेशक जैसे पदों को भरा जाएगा। आवश्यक योग्यताओं और विवरण आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि अभ्यर्थी उसी आधार पर आवेदन कर सकें।
अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन 3 से 5 जनवरी 2026 तक कर पाएंगे। आयोग परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष तैयारी कर रहा है। प्रश्न पत्रों से लेकर परीक्षा केंद्र तक सुरक्षा और निगरानी का खास इंतजाम किया गया है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि सभी प्रक्रियाओं को अभ्यर्थियों की सुविधा और निष्पक्षता को ध्यान में रखकर लागू किया जा रहा है। आयोग ने 18 अलग-अलग पदों पर यह भर्ती निकाली है और परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का रास्ता आसान होगा।
