Good news : भारतीय रेलवे 32000 पदों पर वेकेंसी, लोको सब इंस्पेक्टर पदों पर बहाली

युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस साल रेलवे बंपर भर्ती करने जा रहा है । रेल मंत्रालय ने रेलवे में 32000 पदों को…

Good news: Indian Railways vacancy for 32000 posts, recruitment for Loco Sub Inspector posts

युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस साल रेलवे बंपर भर्ती करने जा रहा है । रेल मंत्रालय ने रेलवे में 32000 पदों को भरने की योजना बनाई है। जिसमें लोको पायलट, सब-इंस्पेक्टर, तकनीशियन समेत अन्य पोस्ट पर योग्य कैंडिडेट की बहाली की जाएगी।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि रेलवे ने 2014 से 2024 तक 5.02 लाख नौकरियां प्रदान की हैं। यह आंकड़ा 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान 4.11 लाख नौकरियों की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है। 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल मंत्रालय ने इस वर्ष विभिन्न ग्रुप ‘सी’ पोस्ट के लिए एक एनुअल रिक्रूटमेंट कैलेंडर जारी किया है ताकि रिक्रूटमेंट मैनेजमेंट के तरीकों में सुधार किया जा सके। जनवरी से मार्च 2024 तक कुल 32,603 रिक्तियों को भरने के लिए रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई थी। इनमें आरपीएफ में असिस्टेंट लोको पायलट, तकनीशियन, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल जैसे पद शामिल हैं।