उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को अब 8 साल बाद एरियर का फायदा मिल रहा है। रोडवेज के करीब 3000 कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का एरियर मिलने जा रहा है और इसे चार किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त के लिए प्रबंधन ने मंगलवार को मंडल कार्यालय को इस बारे में बजट भेज दिया है।
इसी सप्ताह कर्मचारियों के बैंक खातों में एरियर की रकम आ जाएगी। उत्तराखंड में वर्ष 2016 में सातवां वेतन लागू किया गया था लेकिन रोडवेज में करीब 9 महीने बाद यह वेतनमान लागू किया गया था।
कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ तो दिया गया था लेकिन एरियर नहीं दिया गया था तब से कर्मचारी एरिया के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन रोडवेज की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण हर बार इन्हें कुछ ना कुछ कह कर टाल दिया जाता था। पिछले साल बोर्ड बैठक में यह एरियर दो किस्त में देने का फैसला हुआ। लेकिन, अब प्रबंधन ने इसे चार किस्त में दिए जाने का फैसला लिया है।
रोडवेज के कर्मचारियों की एरियर की रकम करीब 16 करोड रुपए है इसमें 4 करोड रुपए प्रबंधन ने पहले किस्त के रूप में मंगल कार्यालय को भेज दी है। जहां से इस कर्मचारियों में बांटा जाएगा। अभी भी रोडवेज की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। इसलिए प्रबंधन एरियर चार किस्त में देने का फैसला किया है। पहली किस्त का बजट मंडलों को भेज दिया गया है और आगे यदि आर्थिक स्थिति अच्छी रही तो एरियर की दो किस्त भी जल्द से जल्द दे दी जाएगी।
