सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज , कम हुए दाम , तुरंत जानें रेट

सोना-चांदी के दामों में सोमवार को हल्की गिरावट देखने को मिली। अगर आप इस समय सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह…

n6957692791767610700041f0cfd596934d7f46983648e5348c91643a0e3804dafab9371194e6f9f7626383

सोना-चांदी के दामों में सोमवार को हल्की गिरावट देखने को मिली। अगर आप इस समय सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। नए साल के पहले हफ्ते की शुरुआत यानी 5 जनवरी 2026 को देश में सोने-चांदी के भाव में थोड़ी नरमी रही।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 1,35,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,35,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

पिछले हफ्ते की तुलना करें तो 24 कैरेट सोना कुल 750 रुपये मजबूत हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोने के भाव में 760 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,392.94 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।


देश के बड़े शहरों में आज के सोने के भाव भी लगभग एक जैसे रहे। दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोना 1,24,640 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,35,960 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 1,24,490 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 1,35,810 रुपये पर दर्ज किया गया। अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोना 1,24,540 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,35,860 रुपये पर आ गया।


चांदी के दामों में भी सोमवार को हल्की नरमी देखने को मिली। 5 जनवरी को चांदी का भाव 2,40,900 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि बीते हफ्ते में चांदी की कीमत में 3,100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव लगभग 74.52 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। सालाना आधार पर चांदी ने सोने की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है और करीब 164 प्रतिशत मजबूत हुई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि चीन द्वारा चांदी के निर्यात पर लगाए गए नए नियंत्रण से वैश्विक सप्लाई प्रभावित हो सकती है, जिसका असर भविष्य में कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है।


सोने के रिटेल भाव अब मोबाइल पर भी आसानी से चेक किए जा सकते हैं। इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने पर आपके फोन पर एसएमएस के जरिए सोने के भाव की जानकारी भेज दी जाएगी। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता।