26 जनवरी से पहले लोगों के लिए आई खुशखबरी, 80 रुपए से नीचे आया ईंधन का दाम, जानिए क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर भी पड़ रहा है।…

n6982192951769230499462e71d3a34960cea61778002955cdf2ff28820edf28a725d050798187982fde8e6

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर भी पड़ रहा है। आज पेट्रोल डीजल के रेट में बदलाव आया है। आज कई शहरों में रेट बढ़ गया है तो कुछ शहरों में रेट घट भी गए हैं। आईए जानते हैं ईंधन के नए दाम


सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 26 पैसे सस्‍ता होकर 94.90 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 30 पैसे गिरा और 88.01 रुपए लीटर पहुंच गया है।


पहाड़ी राज्‍य उत्‍तराखंड में भी तेल की कीमतों में नरमी दिख रही है। उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 26 पैसे गिरकर 93.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे गिरकर 88.33 रुपए लीटर बिक रहा है।


बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे बढ़त के साथ 105.58 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 33 पैसे चढ़कर 91.82 रुपए लीटर बिक रहा है।


दिल्ली: पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए
मुंबई: पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए
कोलकाता: पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए
चेन्नई: पेट्रोल 101.03 रुपए और डीजल 92.61 रुपए


देश में प्रमुख शहरों में जाने पेट्रोल और डीजल के नए रेट
1 महाराष्ट्र ~₹104.13 ~₹91.41
2 राजस्थान ~₹105.07 ~₹90.53
3 मध्य प्रदेश ~₹106.62 ~₹91.98
4 तेलंगाना ~₹107.46 ~₹95.70
5 केरल ~₹107.48 ~₹96.48
6 आंध्र प्रदेश ~₹109.37 ~₹97.22
7 पश्चिम बंगाल ~₹105.41 ~₹92.02
8 बिहार ~₹105.58 ~₹91.82
9 कर्नाटक ~₹102.92 ~₹90.99
10 तमिलनाडु ~₹100.90 ~₹92.48
11 उत्तर प्रदेश ~₹94.69 ~₹87.81
12 दिल्ली (NCT) ₹94.77 ₹87.67
13 गुजरात ~₹94.85 ~₹90.52
14 पंजाब ~₹98.28 ~₹88.09
15 हरियाणा ~₹96.07 ~₹88.40
16 छत्तीसगढ़ ~₹99.54 ~₹93.50
17 ओडिशा ~₹100.93 ~₹92.51
18 झारखंड ~₹97.86 ~₹92.62
19 चंडीगढ़ (UT) ~₹94.30 ~₹82.45
20 अंडमान और निकोबार (UT) ~₹82.46 ~₹78.05


कैसे करें अपने शहर की कीमतें SMS से चेक?


अगर आप मोबाइल से ईंधन की कीमत जानना चाहते हैं, तो ये प्रक्रिया आसान है:


Indian Oil ग्राहकः अपने शहर का कोड टाइप करें और उसे “RSP” के साथ 9224992249 पर भेजें।
BPCL ग्राहक: “RSP” लिखकर 9223112222 पर भेजें।


HPCL ग्राहक: “HP Price” लिखकर 9222201122 पर भेजें।

Leave a Reply