दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए-डीआर (महंगाई भत्ता व महंगाई राहत) पर चल रही रोक हटाने का निर्णय लिया।
https://Almora- गुलदार के पकड़े जाने पर नागरिकों ने ली राहत की सांस
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है जिसका भुगतान 1 जुलाई 2021 से किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से केन्द्र सरकार के सरकारी विभागों में कार्यरत लगभग 48 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 65 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार द्वारा रोक लगा दी गई थी।

