Gold-Silver Price Today: आज 30 जुलाई 2025 को सोना चांदी के भाव में आई गिरावट, चेक करें अपने शहर का रेट

सोना चांदी के भाव में 30 जुलाई 2025 को मामूली गिरावट देखने को मिली है। यदि आप भी आज गोल्ड खरीदने के मूड में है…

There is a huge drop in the prices of gold and silver, buyers are happy, advance booking has also started

सोना चांदी के भाव में 30 जुलाई 2025 को मामूली गिरावट देखने को मिली है। यदि आप भी आज गोल्ड खरीदने के मूड में है तो आपके शहर में कितना है लेटेस्ट रेट आइए जानते हैं


नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना चांदी के मूल्य में गिरावट देखी जा रही है। 30 जुलाई 2024 को गोल्ड का रेट 110 रुपए 10 ग्राम गिरा था। वहीं 29 जुलाई 2025 को गोल्ड सिल्वर के रेट में गिरावट देखी गई।

मंगलवार को 24 कैरेट सोना का भाव 99,920 रुपये /10 ग्राम था जो बुधवार सुबह 99,810 रुपये /10 ग्राम हो गया। हालांकि चांदी के भाव में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ। कुछ दिनों से सोना चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा था, लेकिन दो दिनों से मामूली बदलाव दर्ज हो रहा है।


चांदी का रेट
मंगलवार को चांदी की कीमत लगभग स्थिर देखी गई। वैसे ही बुधवार को भी नजर आई। 29 जुलाई 2025 को सुबह चांदी की कीमत 115900 के प्रति किलो थी जो शाम तक एक लाख 116000 रुपए प्रति किलो पर आ गई अब 30 जुलाई को सिल्वर रेट 115900 प्रति किलो फिर हो गया है।


सोना चांदी के भाव में गिरावट का कारण
कुछ समय पहले ही सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंची थी लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज हो रही है। तो सवाल यह उठ रहा है कि क्या सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है?

दरअसल सोना चांदी के भाव में गिरावट के पीछे अमेरिकी सरकार द्वारा की जा रही ट्रेड डील के साथ कुछ अन्य कारण भी हैं। कई देशों के साथ अमेरिकी सरकार द्वारा की जा रही है ट्रेड डील के साथ केंद्रीय बैंकों के फैसलों पर भी निवेशकों की नजरें हैं।


बुधवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो कल 1,00,070 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। इसके अलावा भोपाल में सोने की कीमत 99,960 रुपये / 10 ग्राम है और चेन्नई में 99,810 रुपये / 10 ग्राम है।


29 जुलाई 2025 को चांदी के भाव
मंगलवार के जैसे बुधवार को भी चांदी के दाम में ज्यादा बदलाव दर्ज नहीं हुआ है। मंगलवार शाम को चांदी की कीमत 1,16,000 रुपये प्रति किलो हो गई। जो बुधवार सुबह फिर 1,15,900 रुपये प्रति किलो हो गई।