सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, घरेलू बाजार में पहली बार 1 लाख 10 हजार के पार ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कीमतों में जोरदार उछाल

मंगलवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली। घरेलू वायदा बाजार में यह पहली बार 1 लाख 10 हजार रुपये प्रति…

n6802658231757397058601f9d871783d64291b50b6578bac6b1bec56411377ae967054606af790f709efbd

मंगलवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली। घरेलू वायदा बाजार में यह पहली बार 1 लाख 10 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 458 रुपये उछलकर 1 लाख 10 हजार 47 रुपये पर जा पहुंचा। वहीं अक्टूबर डिलीवरी का रेट भी 482 रुपये की बढ़त के साथ 1 लाख 9 हजार रुपये के स्तर पर दर्ज हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना नए शिखर पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 3694 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तेजी के पीछे अमेरिकी रोजगार आंकड़ों का कमजोर रहना अहम वजह है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में कई बार कटौती कर सकता है। अगली बैठक में चौथाई फीसदी दर घटने की उम्मीद जताई जा रही है। दरों में कमी से सोने की मांग बढ़ती है और निवेशकों के लिए यह आकर्षक विकल्प बन जाता है।

डॉलर की कमजोरी ने भी सोने को मजबूती दी है। जब डॉलर गिरता है तो बाकी मुद्राओं में सोना खरीदना सस्ता हो जाता है और इसकी अंतरराष्ट्रीय मांग तेजी से बढ़ जाती है।

कीमतों में इस उछाल का असर घरेलू बाजार में आभूषणों की दरों पर भी दिखाई देगा। त्योहारों और शादी ब्याह के मौसम में ग्राहकों को महंगा सोना खरीदना पड़ सकता है। निवेशकों के लिए यह दौर सोने को सुरक्षित ठिकाना मानने का बन गया है हालांकि उतार चढ़ाव आगे भी जारी रह सकता है।