सोने की कीमतों में उछाल, 24 कैरेट गोल्ड नई ऊँचाइयों पर पहुंचा, दिल्ली से मुंबई तक बाजार गरम
देशभर में 29 नवंबर की सुबह सोने के बाज़ार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। दिल्ली से लेकर मुंबई तक 24 कैरेट गोल्ड के दाम एक बार फिर नए स्तर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगातार मजबूत हो रही गोल्ड की पकड़ का सीधा असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है, जिससे निवेशकों की रुचि और बढ़ी है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,28,620 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि 22 कैरेट सोना 1,17,910 रुपये के करीब पहुंच चुका है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े बाजारों में 22 कैरेट सोने का भाव 1,17,090 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड 1,28,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। अहमदाबाद और भोपाल में भी 24 कैरेट सोना 1,28,520 रुपये के आसपास बना हुआ है।
वैश्विक बाज़ार में भी सोना मजबूत रुख बनाए हुए है। हाजिर गोल्ड का रेट बढ़कर 4,169.88 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है, जो निवेशकों की लगातार बढ़ती खरीद का संकेत देता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। ब्याज दरें गिरने पर बॉन्ड यील्ड कम हो जाती है और निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की खरीद तेजी से बढ़ा देते हैं। यही उम्मीद फिलहाल सोने को लगातार ऊपर धकेल रही है। फेड की अगली अहम बैठक 9 और 10 दिसंबर को होनी है, जिसके फैसले पर दुनिया की नज़रें टिकी हैं।
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, भोपाल, लखनऊ और चंडीगढ़—सभी बड़े शहरों में आज सोने ने नई ताकत दिखाते हुए कीमतों को ऊंचा कर दिया है। इसके साथ चांदी भी तेजी में है और आज इसका दाम 1,76,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में चांदी का हाजिर भाव 53.81 डॉलर प्रति औंस है, जो लगातार पांचवें दिन बढ़त में रहा।
भारत में सोने की कीमतें सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मार्केट से नहीं तय होतीं। इसकी कीमत पर घरेलू आर्थिक स्थिति, डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती या कमजोरी, इम्पोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और ज्वैलर्स की मार्जिन जैसे कई फैक्टर सीधे प्रभाव डालते हैं। शादी सीजन में बढ़ती मांग भी सोने को अक्सर महंगा कर देती है, जबकि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव कीमतों को तेजी से ऊपर ले जाने का काम करते हैं।
