सोने की कीमत में 1200 रुपये से अधिक उछाल, चांदी भी 7000 रुपये महंगी, देखें आज के ताज़ा भाव

पिछले कई हफ्तों से सोने और चांदी के भाव लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं, लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ दोनों धातुओं में फिर…

n6956535121767522226697afbf4911096ee7899f10f9e271c8f96405441f0a719279fc37735bb3366f7663


पिछले कई हफ्तों से सोने और चांदी के भाव लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं, लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ दोनों धातुओं में फिर तेजी लौटी है। बीते साल की तरह इस साल भी सोना-चांदी की कीमतें ऊंचाई पर बनी हुई हैं, जिससे बाजार में फिर से हलचल बढ़ गई है।
सोने में एक दिन के भीतर 1200 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि चांदी करीब 7 हजार रुपये महंगी हुई है। निवेशकों को इससे अच्छा फायदा हो रहा है, वहीं आम लोगों के लिए खरीदारी मुश्किल होती जा रही है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक शुक्रवार तक 24 कैरेट सोना 1,34,415 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुआ।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोना चढ़कर 1,39,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना भी बढ़कर 4,392.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। एमसीएक्स पर फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट में सोना 1,36,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ।


24 कैरेट – 134782
23 कैरेट – 134242
22 कैरेट – 123460
18 कैरेट – 101087
14 कैरेट – 78848


बीते दिन सोने का रेट 1,33,151 रुपये था, जो बढ़कर 1,34,415 रुपये हो गया। यानी केवल एक दिन में 1264 रुपये की बढ़त हुई। वहीं चांदी का भाव 2,27,900 रुपये प्रति किलो से उछलकर 2,34,906 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने का रुख मजबूत बना हुआ है। दिल्ली के बाजार में 1,100 रुपये की तेजी दर्ज की गई। विदेशी बाजार में भी सोना 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहा है।


जिंस विशेषज्ञ प्रवीण सिंह का कहना है कि सोने में आई तेजी के पीछे सीधे तौर पर कोई बड़ी वजह नहीं दिखती, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती और बाजार की सकारात्मक धारणा इसे ऊपर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सोना 4,250 से 4,335 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रह सकता है।


साथ ही केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोना खरीदने से भी कीमतों को मजबूती मिल रही है। यही कारण है कि नए साल में सोना फिर से ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है।