2026 में सोने की कीमतों में भारी उछाल का अनुमान, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से बढ़ी हलचल

नई दिल्ली। दिवाली के बाद भले ही भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन बीते कुछ महीनों में…

n685568626176076654166403adf1ea2a2062d8102936f3c54c379946ef8f9adb54f635af2fd19a7e15f0ed

नई दिल्ली। दिवाली के बाद भले ही भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन बीते कुछ महीनों में इस पीली धातु ने लगातार ऊंचाइयों को छुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से लेकर घरेलू बाजारों तक, सोने के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। इसी बीच चर्चित बल्गेरियाई रहस्यवादी बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी ने निवेशकों और बाजार विश्लेषकों के बीच हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि वर्ष 2026 में दुनिया एक बड़ी आर्थिक उथल-पुथल का सामना करेगी, जिसके कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच जाएंगी।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले वर्ष में वैश्विक स्तर पर मंदी की स्थिति बन सकती है, जिसके चलते लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर रुख करेंगे। इस स्थिति में सोने के दामों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। बाजार विशेषज्ञों का भी कहना है कि यदि वास्तव में ऐसी आर्थिक स्थिति उत्पन्न होती है, तो सोने की कीमतें अगले साल 25 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि वर्ष 2026 की दिवाली तक सोने की कीमतें 1,62,500 रुपए से लेकर 1,82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर होगा।

वहीं, घरेलू स्तर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 24 अक्टूबर को 5 दिसंबर एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत 1,23,587 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हुई थी, जो दिन के अंत में हल्की गिरावट के साथ 1,23,451 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सोना 1,24,239 रुपए के उच्चतम स्तर और 1,21,400 रुपए के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा।

विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था, जो 1,30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। हालांकि, हाल के दिनों में इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन यह गिरावट बढ़ती कीमतों की तुलना में बेहद मामूली है।

अब बाजार की निगाहें 2026 पर टिकी हैं। अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित होती है और विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी का दौर आता है, तो सोना एक बार फिर निवेशकों का सबसे सुरक्षित ठिकाना बन सकता है और कीमतें नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती हैं।