दिवाली करीब है और हर तरफ बाजारों में रौनक दिखने लगी है। इस बार सोने की खरीदारी को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में Axis Securities ने धनतेरस 2025 के लिए अपनी गोल्ड रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो लोग सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं उन्हें मौजूदा वक्त में अपनी खरीदारी की योजना बनानी चाहिए।
रिपोर्ट के मुताबिक अगर सोने की कीमत एक लाख पांच हजार से एक लाख पंद्रह हजार रुपए प्रति दस ग्राम के बीच आती है तो निवेशकों को खरीदारी करनी चाहिए। कंपनी का अनुमान है कि अगले साल दिवाली तक सोने के दाम एक लाख पैंतालीस हजार से डेढ़ लाख रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकते हैं।
Axis Securities ने बताया है कि सोने का रुख अभी मजबूत बना हुआ है और लंबी अवधि के लिए यह निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय हालातों पर नजर डालें तो कई कारण ऐसे हैं जो सोने की कीमतों को और बढ़ा सकते हैं। इनमें अमेरिका में ब्याज दरों में कमी की उम्मीद, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार सोने की खरीद और बढ़ता वैश्विक तनाव शामिल हैं।
भारत में फिलहाल सोने के दाम पहले से ही ऊंचे स्तर पर हैं। बावजूद इसके Axis का मानना है कि आने वाले साल में कीमतें और ऊपर जा सकती हैं। इसका मुख्य कारण है निवेशकों का सोने को अनिश्चित माहौल में सुरक्षित विकल्प मानना और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ में लगातार बढ़ता निवेश।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि व्यापारी अगर कभी कीमतों में गिरावट देखें तो खरीदारी कर सकते हैं क्योंकि कुल मिलाकर सोने की दिशा फिलहाल सकारात्मक बनी हुई है। Axis का अनुमान है कि मौजूदा स्तर से कीमतें करीब तीस प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। भारत में इस समय सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच चुकी है। एमसीएक्स में सोने की तेजी के पीछे केंद्रीय बैंकों की खरीद, अंतरराष्ट्रीय तनाव और अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा दरें घटाने की संभावना को प्रमुख कारण बताया गया है।
