Gold Price Today: सोने के दामों में आई फिर से तूफानी तेजी, जाने कितना हुआ 24 कैरेट का दाम

कमोडिटी मार्केट खुलते ही आज सोने के दामों में तेजी देखी गई। 6 अक्टूबर को सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सुबह…

Rising prices of gold and silver cause slowdown in bullion market

कमोडिटी मार्केट खुलते ही आज सोने के दामों में तेजी देखी गई। 6 अक्टूबर को सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सुबह 9:34 पर सोने के दाम में 1339 रुपए प्रति 10 ग्राम के बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं चांदी की भी रफ्तार आज तेज देखने को मिली 1 किलो चांदी सुबह 9:35 पर 1814 रुपए प्रति किलो बढ़ गई थी।
सुबह 9.40 बजे एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 119,556 रुपये चल रही है। इसमें 1443 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है।

सोने ने अब तक 118,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 119,556 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।


एमसीएक्स में 1 किलो चांदी की कीमत 147,565 रुपये प्रति 1 किलो चल रहा है। इसमें 1821 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 146,627 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 147,700 रुपये प्रति किलो पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।


आपके शहर में कीमत
पटना ₹119,300 ₹147,280
जयपुर ₹119,340 ₹147,340
कानपुर ₹119,390 ₹147,400
लखनऊ ₹119,390 ₹147,400
भोपाल ₹119,490 ₹147,510
इंदौर ₹119,490 ₹147,510
चंडीगढ़ ₹119,360 ₹147,330
रायपुर ₹119,310 ₹147,280


सोने की कीमत आज पटना में सबसे कम है। यहां 10 ग्राम सोने का भाव 119,300 रुपये चल रहा है। भोपाल और इंदौर में सोने का दाम सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोने की की कीमत 119,490 रुपये चल रही है। अगर चांदी की बात करें तो पटना और रायपुर में चांदी की कीमत सबसे कम है। यहां 1 किलो चांदी 147,280 रुपये में मिल रही है।