सोने की कीमत ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार, चांदी भी 1.20 लाख तक पहुंची

भारत में सोने के दाम इन दिनों हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते छह महीने से इसमें लगातार तेजी बनी हुई है। जून…

n669470906175059077566978bf29ec19db901fcd9ffada232650919f965055e3f964d194ec31d33d8b5356

भारत में सोने के दाम इन दिनों हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते छह महीने से इसमें लगातार तेजी बनी हुई है। जून महीने में ही सोने की कीमत में करीब तीन प्रतिशत का उछाल देखा गया है। इस तरह की तेजी मई दो हजार बाईस के बाद अब जाकर देखने को मिली है।

बाइस अप्रैल को सोना एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार चला गया था। ये आंकड़ा देखकर आम लोग और निवेशक दोनों ही चौंक गए थे। उस वक्त देश भर में इसकी खूब चर्चा भी हुई थी।

हाल ही में ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव के कारण एक बार फिर सोने के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। लेकिन अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को जस का तस रखा। इस फैसले का असर यह हुआ कि सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी आई है। बीते एक हफ्ते में इसमें नौ सौ तीस रुपये की गिरावट देखी गई है। हालांकि इसके बावजूद इसका भाव अब भी एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर बना हुआ है।

अगर बात करें देश के बड़े शहरों की तो दिल्ली में आज चौबीस कैरेट सोना दस हजार नब्बे रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है। वहीं बाईस कैरेट का रेट नौ हजार दो सौ पचास रुपये प्रति ग्राम है। अठारह कैरेट की कीमत सात हजार पांच सौ उनहत्तर रुपये दर्ज की गई है।

कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और केरल जैसे शहरों में चौबीस कैरेट सोना दस हजार पचहत्तर रुपये प्रति ग्राम है। जबकि बाईस कैरेट का रेट नौ हजार दो सौ पैंतीस रुपये और अठारह कैरेट सात हजार पांच सौ छप्पन रुपये प्रति ग्राम है।

वडोदरा और अहमदाबाद में चौबीस कैरेट सोना दस हजार अस्सी रुपये, बाईस कैरेट नौ हजार दो सौ चालीस रुपये और अठारह कैरेट सात हजार पांच सौ साठ रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है।मुंबई और चेन्नई में भी यही रेट लगभग कायम हैं। खासतौर पर चेन्नई में अठारह कैरेट सोना थोड़ा महंगा होकर सात हजार छह सौ रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है।

चांदी की बात करें तो इसकी कीमत भी तेजी से ऊपर गई है। आज एक ग्राम चांदी की कीमत एक सौ दस रुपये है। यानी एक किलो चांदी का भाव एक लाख दस हजार रुपये है। चेन्नई, हैदराबाद और केरल जैसे शहरों में यह आंकड़ा एक लाख बीस हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

देश में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय तनाव और वैश्विक नीतियों पर पड़ता है। ऐसे में निवेशकों और आम उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि खरीदारी करने से पहले बाजार के मौजूदा हालात को अच्छी तरह समझ लें।