सोना और चांदी के भाव में सोमवार 10 नवंबर को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 4100 डॉलर यानी करीब 363612 रुपए प्रति औंस तक पहुंच गई। वहीं देश के बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 2450 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई। चांदी में भी 4900 रुपए की उछाल आई जिससे बाजार में रौनक लौट आई।
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की कमजोरी और तेल की कीमतों में इजाफे के साथ ब्याज दरों में राहत की उम्मीद के कारण निवेशकों ने एक बार फिर सोने और चांदी की ओर रुख किया है। इस वजह से दोनों धातुओं के दामों में तेजी देखी जा रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 6.30 बजे तक दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में करीब 2.03 प्रतिशत की तेजी आई। सोने की कीमत 121067 रुपए से बढ़कर 123530 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। यानी एक ही दिन में 2463 रुपए की बढ़त दर्ज हुई। इस दौरान सोने का न्यूनतम स्तर 121768 रुपए और अधिकतम स्तर 123585 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।
सिल्वर वायदा अनुबंध में भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। पांच दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी में 3.48 प्रतिशत की तेजी आई और दाम 147728 रुपए से बढ़कर 152875 रुपए प्रति किलो हो गए। यानी चांदी में 5147 रुपए की छलांग लगी। कारोबार के दौरान चांदी का न्यूनतम स्तर 149540 रुपए और अधिकतम स्तर 152924 रुपए प्रति किलो रहा।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार सोमवार शाम पांच बजे तक 24 कैरेट सोने का भाव 122441 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। जो पिछले कारोबारी दिन 120100 रुपए था। चांदी की कीमत भी उछलकर 151643 रुपए प्रति किलो हो गई जबकि पिछले सत्र में यह 148275 रुपए थी।
चार नवंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 119916 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो अब 122441 रुपए हो गया है। यानी पिछले सात दिनों में सोने में 2525 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि में चांदी के दामों में 5491 रुपए का इजाफा हुआ है। चार नवंबर को चांदी का भाव 146150 रुपए प्रति किलो था जो अब बढ़कर 151643 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है।
