सोना-चांदी में दोबारा बड़ी गिरावट, डॉलर मजबूत होते ही पूरे मेटल बाजार में हड़कंप

देश के मेटल बाजार में गुरुवार का दिन बेहद भारी साबित हुआ। लगातार दूसरे दिन सोना, चांदी और अन्य धातुओं की कीमतों में तेज गिरावट…

gold-and-silver-prices-fall-sharply-again-with-the-dollar-strengthening-and-the-entire-metal-market-in-turmoil

देश के मेटल बाजार में गुरुवार का दिन बेहद भारी साबित हुआ। लगातार दूसरे दिन सोना, चांदी और अन्य धातुओं की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई। सिर्फ गोल्ड और सिल्वर ही नहीं, बल्कि तांबा , निकल, एल्यूमिनियम , जिंक और लेड जैसे कई मेटल एक साथ टूट गए। कई धातुओं में गिरावट इतनी अचानक आई कि निवेशक एकदम हैरान रह गए। सबसे बड़ा झटका चांदी को लगा है, जिसकी कीमत एक ही दिन में 14 हजार रुपए से ज्यादा नीचे आ गई।

कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के अनुसार, इस बड़ी गिरावट के पीछे एक ही मुख्य वजह है अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना। उनका कहना है कि जैसे ही डॉलर की वैल्यू बढ़ती है, इंटरनेशनल मार्केट में मेटल्स पर दबाव बनता है और कीमतें गिरने लगती हैं। यही कारण है कि पूरे मेटल सेगमेंट में एक साथ तेज गिरावट दर्ज की गई।

MCX में 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला 24 कैरेट गुरुवार को 1,36,684 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी 10,218 रुपए की भारी गिरावट के बाद 2,35,826 रुपए प्रति किलो रह गई।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका ने अपने स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व से 30 से 40 अरब डॉलर का तेल बेचने का फैसला लिया है। इस घोषणा के बाद डॉलर की मांग बढ़ गई, जिससे वह मजबूत हो गया। डॉलर की मजबूती का सीधा असर मेटल पर पड़ा और सभी धातुओं में दबाव बन गया।

एक्सपर्ट मानते हैं कि यह गिरावट थोड़े और समय तक जारी रह सकती है, लेकिन अगले हफ्ते स्थिति कुछ स्थिर होने की उम्मीद है। फिलहाल निवेशकों को संभलकर कदम उठाने और जल्दबाजी में कोई निर्णय न लेने की सलाह दी जा रही है।

Leave a Reply