जीमेल यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा,Urgent Security नाम से आ रहे फर्जी ईमेल से पासवर्ड चोरी कर रहे हैकर्स

जीमेल इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खतरे की खबर सामने आई है। हैकर्स ने पासवर्ड चुराने का नया तरीका निकाल लिया है। बताया जा…

जीमेल इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खतरे की खबर सामने आई है। हैकर्स ने पासवर्ड चुराने का नया तरीका निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि इन दिनों यूजर्स को एक ईमेल भेजा जा रहा है जिसका नोटिफिकेशन Urgent Security नाम से आता है। इस ईमेल के जरिए यूजर्स को यह महसूस कराया जाता है कि उनका अकाउंट खतरे में है और तुरंत सिक्योर करने की जरूरत है।

हैकर्स गूगल सिक्योरिटी के नाम से नकली ईमेल भेज रहे हैं। इन ईमेल में अकाउंट की जानकारी मांगी जाती है। जो लोग इन मैसेजों को असली समझकर अपनी डिटेल भरते हैं वे सीधे ठगी का शिकार हो जाते हैं। दुनियाभर में करीब ढाई अरब जीमेल यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है।

गूगल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ 36 प्रतिशत यूजर्स ही समय समय पर अपने पासवर्ड बदलते हैं। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर हैकर्स लोगों तक पहुंचते हैं। कई बार यूजर्स को यह अलर्ट भेजा जाता है कि उनके अकाउंट पर संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। इस बहाने उन्हें एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। वह लिंक किसी नकली वेबसाइट पर ले जाता है जहां से निजी जानकारी चोरी हो जाती है या डिवाइस में वायरस पहुंचा दिया जाता है।

विशेषज्ञों की सलाह है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। अगर सुरक्षा से जुड़ा अलर्ट मिले तो नया टैब खोलकर सीधे अपने गूगल अकाउंट पर जाकर सिक्योरिटी सेक्शन चेक करें। असली और नकली ईमेल की पहचान के लिए भेजने वाले का ईमेल एड्रेस देखना जरूरी है। कई बार नाम गूगल सिक्योरिटी लिखा होता है लेकिन ईमेल एड्रेस अजीब तरह का होता है।

सुरक्षा के लिहाज से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन रखना बेहद जरूरी है। अगर कोई फर्जी ईमेल आए तो उसे तुरंत गूगल के फिशिंग रिपोर्टिंग टूल से रिपोर्ट किया जा सकता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि जब तक पूरी तरह भरोसा न हो तब तक किसी भी वेबसाइट पर पासवर्ड या निजी जानकारी दर्ज न करें वरना डेटा चोरी हो सकता है और अकाउंट भी हैक हो सकता है।