हाल ही में एक साइबर सुरक्षा प्लेटफार्म ने एक बड़े डाटा को लीक करने का खुलासा किया जिसमें लगभग 183 मिलियन ईमेल अकाउंट के साथ उनके पासवर्ड भी ऑनलाइन लीक हो गए।
यह जानकारी साइबर सुरक्षा प्लेटफार्म Have I Been Pwned ने शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये डेटा अप्रैल 2025 में Google के सर्वर से किसी डायरेक्ट हैकिंग के जरिए नहीं बल्कि एक infostealer malware अटैक से चुराया गया था। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बताया जा रहा है कि 21 अक्टूबर 2025 को
HIBP ने Synthient Stealer Log Threat Data नाम का डेटासेट जोड़ा, जिसमें लगभग 183 मिलियन यूनिक ईमेल एड्रेस और उनके पासवर्ड शामिल हैं। ये डेटा Synthient LLC द्वारा इकट्ठा किया गया था और इसमें Gmail यूजर्स की बड़ी संख्या शामिल है।
HIBP के फाउंडर ने बताया कि यह डाटा अलग-अलग डिवाइस में घुसे infostealer malware के जरिए चोरी किया गया है। इस तरह मालवेयर ने ना सिर्फ लोगों क्रेडेंशियल बल्कि ब्राउजर कुकीज़ और ऑथेंटिकेशन टोकन को भी चुरा लिया है, जिससे हैकर्स बिना पासवर्ड के भी अकाउंट को एक्सेस कर पा रहे हैं।
आप भी बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका ईमेल लीक हुआ है या नहीं। बस इसके लिए आपको https://haveibeenpwned.com/ पर जाना होगा और वहां अपना Gmail ID डालना होगा। अगर आपकी डिटेल्स लीक हुई हैं, तो वेबसाइट आपको इसकी जानकारी देगी।
कैसे करें अपना Gmail अकाउंट सेफ?
सबसे पहले तो नया, मजबूत पासवर्ड बनाएं जिसमें बड़े अक्षर (A-Z), छोटे अक्षर (a-z), नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर भी शामिल हों।
इसके बाद गूगल की Security Checkup सर्विस के जरिए अनजान डिवाइस, ऐप्स और एक्टिविटी को भी चेक करें।
सिर्फ OTP ही नहीं हार्डवेयर सिक्योरिटी की या पासकी का भी यूज करें।
