GK का सवाल: वह कौन सा गेट है जिससे आप कभी बाहर नही निकल सकते,देखें ऐसे 15 सवालों के जबाब

आईएएस और आईपीएस बनना हर छात्र का सपना होता है, हर साल लाखों बच्चे की परीक्षा लेते हैं कुछ सफल होते हैं और कुछ असफल…

GK Question: Which is that gate from which you can never get out, see the answers to 15 such questions

आईएएस और आईपीएस बनना हर छात्र का सपना होता है, हर साल लाखों बच्चे की परीक्षा लेते हैं कुछ सफल होते हैं और कुछ असफल हो जाते हैं। यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है इसके पहले दो चरण लिखित में और अंतिम चरण मौखिक होता है इंटरव्यू के दौरान छात्रों से इस तरीके के सवाल पूछे जाते हैं कि आते हुए सवाल का भी वह जवाब नहीं दे पाते हैं आज हम उन्हीं सवालों के बारे में बात करने जा रहे हैं।


सवाल 1: आप सिर्फ दो का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2
सवाल 2: वह क्या है जो वर्ष और शनिवार में एक ही आता है?
जवाब: वर्ष और शनिवार में हिंदी का अक्षर व एक बार आता है
सवाल 3: सोने की उसे वस्तु का नाम बताएं जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।
सवाल 4: एक प्लेट में दो सेब हैं उसे खाने वाले तीन आदमी हैं तो कैसे खाएंगे?
जवाब: एक प्लेट में दो सेब है और दूसरी प्लेट में एक सेब मतलब तीन सेब है और तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।


सवाल 5: रोहन मैं में पैदा हुआ मगर उसका जन्मदिन जून में है कैसे संभव है?
जवाब: मैं एक जगह का नाम है जन्म जून में हुआ।
सवाल 6: आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे की यह क्रैक न हो?
जवाब: एक कच्चे अंडे को किसी भी तरह ( ऊपर से या थोड़ा नीचे से) से ठोस सतह पर छोड़ने पर भी सतह बिल्कुल भी क्रैक नही होगी। सतह बिल्कुल ठीक रहेगी।
सवाल 7: लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं,पर बुधवार शुक्रवार रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब: यस्टरडे टुडे ओर टुमारो


सवाल 8: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है।
सवाल 9: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते हैं लेकिन वह बच जाता है कैसे?
जवाब: क्योंकि प्लेन उसे समय रनवे पर ही था।
सवाल 10 : नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
जवाब : नाग डू नॉट पंच मी
सवाल 11: भगवान राम ने पहली दीवाली कहां मनाई थी?
जवाब: दीवाली राम के बाद शुरू हुई। भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था और उसके बाद से से ही दीपावली पर्व मनाया जाता है।


सवाल 12: यदि दो एक कंपनी है और तीन भीड़ है तो चार और पांच क्या होंगे?
जवाब: चार और पांच हमेशा ना होते हैं।
सवाल 13: मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता है तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाब: मादा मोर अंडे देती है नर मोर नहीं।
सवाल 14: एक दीवार बनाने में 8 पुरुष 10 घंटे लगते हैं चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।
सवाल 15:वह कौन सा गेट है जिससे आप कभी बाहर नही निकल सकते?
जवाब: टारगेट।