गाजियाबाद के परीक्षार्थी ने भरे तीन फॉर्म, लगाया फर्जी प्रमाणपत्र,UKSSSC के पेपर से पहले पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

पुलिस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहकारी निरीक्षक वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा से पहले ही एक परीक्षार्थी का…

n6834612131759380227160b9e5ce4bbc1ddc07f38a576b77081a2037f531a68f1d13207420a11fd5997a12 1

पुलिस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहकारी निरीक्षक वर्ग-2/सहायक विकास अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा से पहले ही एक परीक्षार्थी का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। इस मामले में रायपुर थाने क्षेत्र में अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।

आयोग की ओर से एक लिखित परीक्षा 5 अक्टूबर को प्रस्तावित की गई थी। अभ्यार्थी के डाटा परीक्षण करने के बाद पता चला कि एक ही अभ्यार्थी ने एक से अधिक फॉर्म भरे हैं। इसके बाद आयोग के सचिव ने एसएसपी को पत्र लिखा।


पत्र की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गोपनीय जांच कराई तो पता चला कि अभ्यार्थी सुरेंद्र कुमार निवासी कनकपुर, भोजपुरी मोदी नगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की ओर से तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से तीन फॉर्म भरे गए हैं।


पुलिस ने सुरेंद्र कुमार के फॉर्म व आयोग को प्रेषित प्रमाण पत्रों की विस्तृत गोपनीय जांच करने पर अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा के आवेदन के लिए फर्जी प्रमाण पत्रों का उपयोग कर परीक्षा के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से अपना पंजीयन कराया गया।


विस्तृत पुलिस जांच में सुरेंद्र कुमार की ओर से आयोग की लिखित परीक्षा में अनुचित लाभ लेने के लिए धोखाधडी की नीयत से फर्जी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए संलग्न किए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी की ओर से आरोपित सुरेंद्र के विरूद्ध थाना रायपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।